झुंझुनूताजा खबर

जिले के भामाशाहों ने सीएम फंड में भेट की सहायता राशि

निशुल्क खाद्य सामग्री के 100 किट उपलब्ध करवाए

झुंझुनू, वर्तमान मे भारत देश में नोवोल कोरोना वायरस की महामारी एवं पूरे देश मे लॉक डाउन के कारण आर्थिक एवं वित्तीय समस्या के दौरान जरूरतमंदों को भोजन मिल सकें इसके लिए भामाशाह सहयोग दे रहे है। आज सोमवार को बगड़ गैस सर्विस की ओर से संजय बागोंरिया ने जिला कलक्टर उमरदीन खान को मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रूपयें की सहायता राशि का चैक भेट किया। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी अमृतलाल, इंजी. ईश्वरलाल बागोरिया भी उपस्थित रहे। गैस एजेंसी के संजय बागोरिया जयपहाड़ी के रहने वाले हैं उन्होंने अपनी माता रामप्यारी बागोरिया की पहल पर बी.पी.एल. परिवारो को निःशुल्क 5-5 किलो के आटे के पैकेट भी वितरित किए है। वहीं आज सोमवार को भाजपा नेता बबलू चौधरी (निशीत कुमार) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से दो लाख रुपए नगद जयपुर जिला कलक्टर जोगाराम के माध्यम से प्रदान किए। जिसमें एक लाख रुपये प्रधानमंत्री सहायता कोष ओर शेष एक लाख रुपये मुख्य मंत्री सहायता कोष में दिए।
100 निःशुल्क किट उपलब्ध – जीवेम छात्रावास निदेशक व राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव कुरड़ाराम धींवा व उनकी सरपंच पुत्री डॉक्टर मीनाक्षी जरूरतमंदो की हर संभव मदद कर रहे है। जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच सरोज ने बताया कि बिशनपुरा ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर निशुल्क खाद्य सामग्री के 100 किट उपलब्ध करवाए हैं। जिन भी जरूरतमंद परिवारों को आवश्यकता है वे यहां आकर किट प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में धींवा ने बताया कि पंचायत के जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी। अभी 100 किटों की व्यवस्था की गई है जिसमें आटा 10 किलो, चावल दाल नमक चीनी 1-1 किलो , तेल 1 बोतल व सभी तरह के मसालों की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर और खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button