जिला कलक्टर उमर दीन खान ने दिए निर्देश
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने आज गुरूवार को जिले के विभिन्न जगहों पर स्थापित आईसोलेशन तथा क्वारेंटाईन सेंटरों पर रह रहे लोगों को उनके निवास स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए हैं। खान ने बताया कि इन सभी लोगों की रिपोर्ट सैम्पलिंग के बाद नगेटिव आ चुकी है इसलिए उन्हें यहां से उनके घर के लिए रवाना किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने बताया कि सूरजगढ़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट की अनुशंषा पर सूरजगढ़ की श्री छोटेलाल तोला राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में स्थापित क्वारेंटाईन वार्ड में भर्ती 27 लोगों को चित्तोडगढ के लिए रवाना करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अनुशंषा पर विभिन्न जगहों पर क्वारेंटाईन किए गए 51 लोगों को उनके निवास स्थान लालसोट दौसा, दौसा, जयपुर, सीकर, फतेहपुर सीकर, भिवाडी, गंगापुरसिटी सवाईमाधोपुर, ब्यावर अजमेर, लाडनूं, नागौर भिजवाने तथा मलसीसर उपखण्ड अधिकारी की अनुशंषा पर 33 लोग, जिनमें 23 व्यक्ति बिसाऊ तथा 10 व्यक्ति मलसीसर में क्वारेंंटाईन है उनको उनके निवास स्थान टोंक, लाडनू, डिडवाना, किशनगढ व अजमेर भिजवाने के निर्देश दिए है। खान ने बताया कि इन सबका मेडिकल टेस्ट किया जा चुका है, इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है।