जिला कलक्टर संदेश नायक द्वारा जारी आदेशानुसार
चूरू, जिले में टिड्डी दलों की निगरानी, सर्वेक्षण, नियंत्रण हेतु पंचायत समितिवार प्रभारी अधिकारी (कृषि) नियुक्त कर निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर टिड्डी दलों के नियंत्रण का कार्य करेंगे। जिला कलक्टर संदेश नायक द्वारा जारी आदेशानुसार चूरू पंचायत समिति क्षेत्र में महेन्द्र सिंह (95505 62102), राजगढ में कुलदीप शर्मा (99280 11666), रतनगढ में सुरेन्द्र कुमार मारू (90018 20800), तारानगर में राजुराम डोगीवाल (90796 29079), सरदारशहर में रामपाल शर्मा (98294 57298), सुजानगढ में गोविन्द सिंह (99292 70018) एवं बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र में कन्हैयालाल सारस्वत (98290 36924) को टिड्डी दलों के नियंत्रण हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त पंचायत समिति प्रभारी टिड्डी से संबंधित सूचना टिड्डी नियंत्रण कक्ष (90018 20800) पर देना सुनिश्चित करेंगे।