महन्त डा.योगी जीवननाथ महाराज ने
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] कोविड – 19 कोरोना महामारी का अब तक बचाव ही एक मात्र सुरक्षित उपचार है। इसका संक्रमण सर्वप्रथम गले में होता है, इसके लिए कोरोना योद्धाओं को मास्क उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सह संगठन मंत्री, अ.भा.संत समिति, राजस्थान, अ.भा.जीवरक्षा विशनोई महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, योगीश्वर महादेव सिद्धपीठ, सरजू-सागर (कोटबांध) शाकंभरी, जिला-झुंझुनूं के महन्त डा.योगी जीवननाथ महाराज ने कोरोना योद्धा एवं पीड़ित मानव सेवा करने वाले गरीबों के मसीहा थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा पुलिस थाना उदयपुरवाटी को 300 मास्क निःशुल्क उपलब्ध कराये हैं। उन्होने कहा कि जिस किसी को भी मास्क की आवश्यकता हो वह योगीश्वर महादेव सिद्धपीठ आश्रम कोटबांध से निःशुल्क मास्क प्राप्त कर सकते हैं। सुमेरसिंह शेखावत सीकर जिलाध्यक्ष अ.भा.जीवरक्षा विशनोई महासभा, डॉ.राकेश शर्मा, चैतन्य शर्मा व आश्रम टीम पिछले 56 दिनों से जब से सरकार ने लॉक डाउन लागू किया है निराश्रित मूक प्राणियों के दाना-पानी व चारे, गुड़, दलिया व दवाओं की व्यवस्था तथा गरीबों के भोजन हेतु आटा, दाल, चावल, चीनी, मिर्च-मसाले, तेल आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। गांवों मे सेनेटाइजर का छिड़काव आदि सेवा कार्य सीकर, जयपुर व झुंझुनूं जिले में कर रहे हैं। उनका कहना है कि जीव सेवा ही शिव सेवा है और यह संपूर्ण मानव जाति का कर्तव्य तथा दायित्व है कि इस संकट के समय दीन दुःखी मानव सहित राम भरोसे रहने वाले इन निराश्रित मूक जीवों की सेवा करें। इसके लिए वे स्वयं तो यह पावन कार्य कर ही रहे हैं साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने की प्रेरणा देते रहते हैं। उनके द्वारा गाय, सांड, बंदर, कुत्ते, बिल्लियों आदि जीवों एवं सैकड़ो राष्ट्रीय पक्षी मोर, कबूतर, तोते, चिड़िया, तीतर, भारद्वाज पक्षीयों आदि के लिए प्रतिदिन दाना-पानी, परींडे बांधना तथा वृक्षारोपण करना आदि सेवा कार्य वर्षों से किये जा रहे हैं। वर्तमान में एक घायल सांड की सेवा आश्रम पर जारी है।