Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले के सहड़ गांव में ज्वेलर को मारी गोली, घायल

अपराधी मौके से हुए फरार

बुहाना, [रजनीश जांगिड़ ] उपखण्ड के सहड़ गांव में एक ज्वेलर के 21 साल के बेटे को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। बदमाशों ने तीन फायर किए। जिसमे एक फायर दिवार पर लगा और एक गोली युवक के जबड़े में लगी व तीसरी गोली उसके पैर में लगी। घायल को गंभीर हालात में जयपुर रेफर किया गया है। घटना रविवार दोपहर 1. 28 की बताई जा रही है। मामला लेन-देन का बताया जा रहा है। आरोपी व पीड़ित एक ही गांव के हैं। पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए पीछे लग गई है। सूचना पाकर पचेरी बड़ी थाना पुलिस व डिप्टी गोपाल सिंह ढाका मौके पर पहुंचे।बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा बॉर्डर पर नाकाबंदी करवाई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहड़ निवासी राहुल पुत्र राजकुमार सोनी की गांव के बीच में ज्वेलर्स की दुकान है। दुकान पर रविवार को राजकुमार सोनी का पुत्र राहुल बैठा हुआ था। राजकुमार सोनी किसी काम से नारनौल गया हुआ था। वारदात से कुछ समय पहले राहुल सोनी के पास अपराधियों का फोन आया था। इसके कुछ समय बाद प्रदीप उर्फ कालू पुत्र लीलाधर यादव,धर्मेंद्र पुत्र सतवीर उर्फ मोटिया यादव रविवार दोपहर 1.28 बजे राहुल सोनी (21) की दुकान पर पहुंचे । दोनों बदमाश राहुल की दुकान पर ज्वेलरी खरीदे थे।जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो दोनों ने मना कर दिया। आपस में काफी देर तक बहस हुई। इसके बाद गुस्से में आकर एक बदमाश ने ज्वेलर पर फायरिंग कर दी। राहुल सोनी अचेत होकर गिर गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी पुलिस को 1 घंटे के बाद मिली।

सूचना पर पचेरी बड़ी थाना पुलिस व बुहाना डिप्टी गोपाल सिंह ढाका मौके पर पहुंचे।बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा बॉर्डर पर नाकाबंदी करवाई गई है। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई। घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं लगा है।

Related Articles

Back to top button