अपराधचुरूताजा खबर

ज्वेलर्स ने ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए सौंपा ज्ञापन

जिला पुलिस अधीक्षक को

चूरू(दीपक सैनी), कल मंगलवार को सरदारशहर कस्बे के ज्वेलर्स ने चूरू जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख को एक समुदाय के लोगों के खिलाफ ब्लैक मेलिंग करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। विजय कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार शहर का सुभाष पुत्र रतनाराम जाति साटिया अचानक से मेरी दुकान पर 10- 20 औरते एवं आदमियों के साथ आकर कहता है कि मैंने आपको 9 लाख रु दिए थे उसने पूछने पर बताया कि यह रकम उसने नोटबंदी के दौरान दी थी। जब उससे मैंने पूछा कि इसकी आपके पास कोई जमा रसीद है तो उसने कहा कि आपके पास मेरा 3 पाव सोना पड़ा है। हमारे द्वारा मना करने पर वह अपने साथ आए हुए लोगों से कहता है कि इनके ऊपर लड़कियों का या एससी एसटी का मामला लगाकर फसाते हैं तब यह लोग मानेंगे ।ज्वेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस व्यक्ति ने 20- 30 औरतो और आदमियों का गिरोह बनाकर रखा है और कस्बे में पहले अन्य व्यापारियों के साथ हुई ऐसी घटना यह लोग कर चुके हैं । मामले में फंसाने का डर भय दिखाकर ब्लैकमेल करते हैं। वही ज्वेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष व उसके साथिया ने उनके खिलाफ सरदारशहर थाने में मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए मामला भी दर्ज करवाया है जिसमें उसने 9 लाख रु देने का आरोप भी लगाया है ।

Related Articles

Back to top button