देशभर के टॉप-10 स्कूलों के साथ झुंझुनूं एकेडमी को मिला राष्ट्रीय सम्मान
झुंझुनू, जीवेम् समूह की प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्था झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई का एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है। जानकारी देते हुए हैड-मिस्ट्रेस सरोज सिंह ने बताया कि इको रूट्स फाउण्डेशन की तरफ से आयोजित इस अवॉर्ड समारोह में छ: कैटेगरी के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले स्कूलों को अवॉर्ड के लिए चुना गया है। जिसमें झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई को इको फ्रेंडली स्कूल के लिए चयनित किया गया है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि बच्चों में वैश्विक स्थिरता की संस्कृति को बढ़ावा देने और स्कूलों में इन मानवीय मूल्यों को विद्यार्थियों में विकसित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना को प्रदर्शित करने के लिए देश भर में टॉप-10 स्कूलों के साथ झुंझुनूं एकेडमी को अवॉर्ड के लिए चुना गया है। अवॉर्ड समारोह का आयोजन शुक्रवार, दिनांक 10 दिसम्बर को गुरूग्राम के रोटेरी पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में होगा। स्कूल प्रतिनिधि के रूप में हैड-मिस्ट्रेस सरोज सिंह एवं अध्यापिका अर्चना जांगिड़ अवॉर्ड ग्रहण करेंगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर राजीव रंजन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व डायरेक्टर (ग्लोबल इम्पैक्ट) शबनम सिद्दीकी एवं ज्यूरी मैम्बर के रूप में प्रभजोत सोढी, विभा धवन, करूणा सिंह, राकेश खत्री, आयुष चौपड़ा, रिचा जैन कालरा, प्रदीप चतुर्वेदी एवं साँची सक्सेना उपस्थित रहेंगे।
इस शानदार उपलब्धि के लिए जीवेम् चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, इग्जीक्यूटिव डाईरेक्टर आशुतोष मोदी, जॉली एंजेल्स डायरेक्टर रानू मोदी, जीवेम् स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, जीवेम् समूह के शैक्षिक संस्थानों के सभी स्कूल पदाधिकारियों एवं स्टाफ मैम्बर्स ने इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।