झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू एकेडमी सीबीसई के ग्यारह विद्यार्थियों का हुआ नामांकन

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए

झुंझुनू , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोटिवेशनल कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ के लिए झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई के 11 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है जिसमें निश्चल कुमावत, अल्का कुलहरि, सुप्रिया, अनुष्का मांजू, निकिता, दिव्येश बंसल, अथर्व मिश्रा, दक्ष अग्रवाल, सिमरन, रिद्धिमा रूलानिया एवं साक्षी के लिखित प्रश्न व निबंध ऑन लाईन भेजे गए हैं। इन सभी विद्यार्थियों ने वर्तमान शिक्षा नीति को लेकर बहुत ही रोचक व प्रेरणास्पद् प्रश्न किए हैं। जैसे- वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक के बीच असमानता का मुख्य कारण शिक्षा का गिरता स्तर है? आप किससे प्रेरित है तथा जीवन में आपका आदर्श कौन है? प्रधानमंत्री यदि मैं आप जैसा बनना चाहूँ तो मुझे क्या सतत् प्रयास करने होंगे? आज के दौर में समाज के नैतिक व सामाजिक पतन का मुख्य कारण शिक्षा का गिरता स्तर है? क्या वर्तमान शिक्षा प्रणाली मेरे उज्ज्वल भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगी? जिस प्रकार आईआईटी , जेइइ – मैन्स , नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं को ऑन लाईन किया गया है, क्या इसी तरह कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा ऑन लाईन कराना संभव है? स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने इन सभी विद्यार्थियों के ज्वलंत प्रश्नों एवं उनकी जिज्ञासा की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में इन बच्चों ने वर्तमान शिक्षा नीति को लेकर शानदार प्रश्न किए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि इन बच्चों का प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में जाने व प्रश्न करने का सपना जरूर पूर्ण होगा व इनके द्वारा भेजे गए प्रश्नों व निबंध को जरूर चुना जाएगा। हैड मिस्ट्रेस सरोज सिंह ने बताया कि माय गर्वन्मेंट की पार्टनर शिप में मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों के लिए एक लघु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। परीक्षा पर चर्चा-2020 के तृतीय संस्करण के लिए ‘प्रधानमंत्री से परिचर्चा’ जनवरी के तीसरे सप्ताह में करना सुनिश्चित किया गया है।

Related Articles

Back to top button