20 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अधिक अंक अर्जित किए
झुंझुनू, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई के घोषित नतीजों में झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम दिया है। जानकारी देते हुए झुंझुनूं एकेडमी प्राचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम की परंपरा को इस वर्ष भी जारी रखते हुए विद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 56 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। अखिल भारतीय स्तर की इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 12वीं वाणिज्य की छात्रा (1) गुंजन मोदी पुत्री बबीता मोदी एवं पवन मोदी ने 98.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है। विभिन्न स्तरों की वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में हमेशा अव्वल रहने वाली गुंजन मोदी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरूजनों के आाशीर्वाद, डॉ दिलीप मोदी के उन्मेष सेमिनार तथा विद्यालय के पेस प्रोग्राम को दिया है। (2)श्रुति झुंझुनूंवाला पुत्री सीमा एवं राजेश झुंझुनूंवाला ने 98.20 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। डॉ सहीराम कुमावत एवं सुरेखा कुमावत के पुत्र (3) निश्चल कुमावत ने 97.60 प्रतिशत ने 12वीं ह्यूमेनिटीज (आटर््स) में टॉप किया है। इसी प्रकार (4) भावना पुत्री दीपिका एवं जगदीश प्रसाद ने 96.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर विज्ञान वर्ग को टॉप किया है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ को बधाई देते हुए चैयरमेन डॉ. दिलीप मोदी ने कहा कि जीवेम् के कुशल प्रबंधन और अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की लक्ष्यपरक मेहनत से ही अखिल भारतीय स्तर की इस परीक्षा में झुंझुनू एकेडमी ने एक बार फिर यह ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। डॉ मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं टीम लीडर्स द्वारा पूरे वर्ष भर पूर्ण समर्पण भाव से किए गए अथक परिश्रम का ही यह परिणाम है।
प्रधानाचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने इस ऐतिहासिक परिणाम पर सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई प्रेषित की है तथा सफलता का श्रेय समस्त टीम के सदस्यों के अथक परिश्रम को दिया है। इस अवसर पर जीवेम प्रबंध निदेशिका नीरजा मोदी, आशुतोष मोदी, आकाश मोदी, रानू मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, विज्डम सिटी हैडमिस्ट्रेस सरोज सिंह, ज्ञानकुटीर सीईओ श्यामसुन्दर शर्मा, एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा, सीनियर एडमिन कॉ-ऑर्डिनेटर आशा राव, प्रशासक कमलेश कुलहरी, पंकज इन्दौरिया, उमा शर्मा, राकेश बेनीवाल, कमल शर्मा, मोहन शर्मा, श्रीमती अनिता सोनी, सहीराम कुलहरी, फारूख अली, सुरज शर्मा, अर्चना जांगिड़, मीरा धनखड़ सहित समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।