झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थियों ने दी नेशनल रैंक

कक्षा 12 के आज घोषित नतीजों में

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12 के आज घोषित नतीजों में झुंझुनूं एकेडमी विज्ड़म सिटी के विद्यार्थियों ने नेशनल रैंक देते हुए उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया है। गुरूवार दोपहर 1: 00 बजे परिणाम घोषित होने के साथ ही विद्यालय में उत्सवी माहौल हो गया। इस वर्ष के घोषित नतीजों में झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी विद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य एवं ह्यूमैनिटीज़ (कला)संकाय में कक्षा 12 के तीन विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 18विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय तथा जिले का नाम गौरवान्वित किया है। शानदार परीक्षा परिणाम से उत्साहित एवं प्रसन्न विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखते हुए विज्ञान वर्ग में अमन पूनियाँ पुत्र श्री चेतराम पूनियाँ ने 97.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर ऑल इंडिया में 12वीं रैंक, चिराग गुप्ता पुत्र श्री सुनील गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर 16वीं रैंक तथा होस्टल के विद्यार्थी लक्ष्य पाण्डे पुत्र श्री पुष्पकांत पाण्डे ने 96.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर ऑल इंडिया 20वीं रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार निकिता चाहर पुत्री श्री अनिल कुमार 94.40 प्रतिशत, समीक्षा ओला पुत्री श्री राजेश ओला 93.60 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं वहीं वाणिज्य वर्ग में खुशी चौधरी पुत्री श्री शीशराम चौधरी 90.40 प्रतिशत, ह्यूमैनिटीज़ वर्ग में सोनिका पुत्री श्री राजवीर सिंह ने 93.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर अभिभावकों एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी शृंखला में यशवर्धन सिंह पुत्र श्री करण सिंह 92.20, यश जांगिड़ पुत्र श्री गौरीशंकर जांगिड़ 92.20, ख्याति राणासरिया पुत्री श्री प्रमोद कुमार राणासरिया 91.80, चंचल कुलहरि पुत्री श्री मोहर सिंह 91.40, करण गोयनका पुत्र श्री अनिल गोयनका 91.20, अनीश ओला पुत्र श्री ताराचन्द ओला 91.00, अरविन्द कुमार पुत्र श्री दरियाव सिंह 90.60, होस्टल के विद्यार्थी चेतन पुत्र श्री किशोरी लाल 90.60, रिया धनखड़ पुत्री श्री रवीन्द्र कुमार 90.60, रौनक पुत्र श्री पवन कुमार 90.00, बरखा पुत्री श्री अनिल कुमार ने 90.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर बोर्ड परीक्षा में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि विद्यालय का सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा है। सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं गुरूजनों के अथक परिश्रम को दिया है। संपूर्ण परीक्षा परिणाम का तथ्यात्मक विश्लेषण करते हुए डॉ शर्मा ने बताया कि विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में 100 अंक प्राप्त कर नेशनल विषय टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ को बधाई देते हुए चैयरमेन डॉ. दिलीप मोदी ने कहा कि जीवेम् के कुशल प्रबंधन और अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की लक्ष्यपरक मेहनत से ही आज यह खुशी का दिन प्राप्त हुआ है। मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती नीरजा मोदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी, जॉली एंजल्स निदेशिका रानू मोदी, इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक श्री कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा – ज्ञानकुटीर सी.ई.ओ., ज्ञानकु टीर एके डमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा, हैड-मिस्ट्रेस श्रीमती सरोज सिंह एवं सैनिक एवं मिलिट्री हैड- रामस्वरूप झाझडिय़ा, फारूक अली, मुकेश शर्मा, पंकज इंदोरिया, राकेश कुमार बेनीवाल, मधुसूदन जोशी, युसुफ अली, अनिता सोनी, प्रीति जानू, मोहन शर्मा, कमल शर्मा, उमा शर्मा, अर्चना जांगिड़, अरूण शर्मा , बबीता शर्मा, अब्दुल कादिर, जावेद अली, सूरज शर्मा, पंकज शिवानीवाल, सुनिता कुलहरि, मीरा धनखड़, सरिता रोहिला, पारूल चौधरी ने भी सफल विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button