पर्यवेक्षक सदा भार्गवी, जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा एवं एसपी शरद चौधरी ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा
झुंझुनू, झुन्झुनू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उप चुनाव बुधवार को शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्रा में लगभग 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ। उप चुनाव के तहत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सदा भार्गवी ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने भी सुबह मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ होने के साथ ही झुंझुनूं शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की।
गौरतलब है कि उप चुनाव के लिए 14 सहायक मतदान केंद्रों समेत 263 मतदान केन्द्र बनाएं गए थे, जिन्हें अलग-अलग थीम्स पर सजाया गया था। जिला प्रशासन की ओर से मतदान केन्द्रों को आर्मी, ग्रीन, शेखावाटी कल्चर एवं स्पोर्टस थीम पर सजाया गया था। लोगों ने जिला प्रशासन के नवाचार की तारिफ की। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र में 8-8 महिला एवं युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा 1 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र संचालित किए गए थे। 145 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई, जिसके लिए कलक्ट्रेट, सूचना केन्द्र एवं डीओआईटी केन्द्र में कंट्रोल रूम स्थापित किये गए थे।