राम राम के अभिवादन से ही नहीं बल्कि हृदय और कर्म से भी राम बनना होगा – डॉ कमल चंद सैनी
झुंझुनू, सेठ मोतीलाल स्टेडियम में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित हुए “आनंदोत्सव ” कार्यक्रम से आज पूरा झुंझुनू शहर अयोध्या मयी रामनगरी जैसा हो गया । कार्यक्रम में 2100 कलश सहित लगभग 5000 महिलाओं का जत्था कलश यात्रा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए मोतीलाल स्टेडियम पहुंचा ।उसके बाद सामूहिक संगीतमयी सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा पाठ के साथपूरा मोतीलाल स्टेडियम राममयी नजर आने लगा । कार्यक्रम गणेशानंद जी महाराज ,चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में 41 कार सेवको का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ कमल चंद सैनी ने हजारों की संख्या मेंसेठ मोतीलाल स्टेडियम में पहुंचे राम भक्तों का अभिनंदन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया ।डॉ सैनी ने बताया कि राम का नाम केवल अभिवादन के लिए ही नहीं है बल्कि हृदय व कर्म से भी राम के आदर्शों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में ये हुए शामिल :
सांसद नरेंद्र खीचड़ ,पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी ,सीएमएचओ राजकुमार डांगी ,पार्षद विजय सैनी ,उपचार के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश कटेवा,राष्ट्रीय सैनी सभा संरक्षक जगदीश सैनी ,जिलाध्यक्ष अजय सैनी ,प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के प्रदेश महामंत्री श्रवण सैनी ,दिनेश इंदौरिया ,सावित्री सैनी ,मंजू चौहान ,अशोक हलकारा ,श्रीराम सैनी ,व्याख्याता दलीप सैनी सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंचे ।
भारत विकास परिषद अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ,सचिव देवेश मारवाल,प्रमोद चोटिया ,विनोद सिंघानिया , डॉ योगिता शर्मा , डॉ कविता नूनियां , संपर्क प्रमुख नितिन धाबाई , जितेन्द्र सैनी , मुकेश सैनी, लोकेश सेनी , नंदु राजसथानी आदि शामिल हुए । एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह दीयों के दीपोत्सव और भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।