झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिला कलक्टर ने की अपील, पशुओं को बचाने के लिए आगे आएं जिलेवासी

राज्य लम्पी फंड में सहयोग करें दानदाता

झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जिले वासियों से अपील की है कि राज्य में लम्पी स्किन डिजीज से मवेशी एवं अन्य पशु संक्रमित हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा राज्य में लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं के उपचार हेतु दवाईयों, टीकाकरण, रोग की रोकथाम, जागरूकता हेतु प्रचार- प्रसार, बीमार पशु की चिकित्सा हेतु कार्मिकों को परिवहन सुविधा, संक्रमण नियन्त्रण एवं अन्य चिकित्सकीय आवश्यकता के लिये जो कि पशुपालन के स्तर पर उपलब्ध नही हों अथवा अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुये राजस्थान सीएमआरएफ लम्पी स्किन डिजीज मिटिगेशन फंड के खाता‌ संख्या 4118007542-8, एसबीआई, आईएफएससी कोड- SBIN0031031 नाम से संचालित किया गया है। जिला कलक्टर ने इस खाते में जिले के समस्त भामाशाहों और दानदाताओं से सहयोग करने की अपील की है कि वह यथासंभव सहायता राशि प्रदान कर सहयोग करें। जिला कलक्टर ने बताया कि यह सहयोग किसी भी बेजुबान पशु की जिंदगी को बचानें में अमूल्य योगदान होगा।

जिलें के दानदाताओं द्वारा यदि मांग की जाती है कि उनके द्वारा दी गई राशि को उनके इच्छित स्थान पर काम में लिया जाये, तो राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रस्तावों पर खाते में राशि जमा होने के सत्यापन के पश्चात जिले में फंड से प्रभावित पशुओं के लिए उपरोक्त वर्णित मद में उपयोग के लिए राशि जिला कलक्टर को दानदाताओं के इच्छित स्थान पर उपयोग के लिए उपलब्ध करा दी जायेगी ।

आर्थिक सहयोग के लिए अति. जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड के सम्पर्क नम्बर 9414302990 महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला के सम्पर्क नम्बर 9414541593 जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मो. अनीश के सम्पर्क नम्बर 9414800996 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button