गुलाब का फूल एवं कैरी बैग देकर गांधीगिरी तरीके से की अपील
झुंझुनू को प्लास्टिक मुक्त करने के लिये शुरू हुआ अभियान
झुंझुनूं, जिला कलक्टर रवि जैन के नवाचारों की कड़ी में एक ओर नवाचार आज गांधीगिरी के साथ प्रारम्भ हो गया। सोमवार को जिला कलक्टर गांधी चौक पहुंचे और वहां पर राहगीरों एवं दुकानदारों को प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नही करने की बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने स्वयं कैरी बैग एवं गुलाब का फूल देकर लोगों से गांधीगिरी के रूप में अपील की। जिला कलक्टर ने कहा कि झुंझुनू को पौलिथीन मुक्त करने का यह अभियान चलाया गया है, जिसके पहले चरण में सभी दुकानदारों एवं व्यापारियों से अपील की गई है कि वे प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करें और लोगों को कपडे या कागज की थैले उपयोग में लेने की बात कहें। अगले चरण में जुर्माना लगाने की कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि वे जहां भी प्लास्टिक की थैलियों की बिक्री हो उसे तत्काल बंद करवाने की कार्यवाही करें। आज सोमवार को नेहरू बाजार एवं सब्जी मंडी के दुकानदारों एवं वहां पर खरीददारी करने आने वाले लोगों को एक हजार कैरी बैग वितरित किये गये। इस अवसर पर उमाशंकर महमिया, मोहनलाल तुलस्यान, विनोद कटेवा, प्रमोद खण्डेलिया, रामगोपाल महमिया, देवकीनंदन तुलस्यान, प्रमोद चोटिया, जुगल किशोर मोदी, अजय तिवाड़ी, ख्वाजा आरिफ भी उपस्थित रहे।