जनता जल योजना विजेंद्र सिंह इंडाली ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, आज मंगलवार को जिला कलेक्टर यूडी खान को जनता जल योजना के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह इंडाली ने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने यह आरोप भी लगाया है की सिर्फ 4 घंटे पानी की सप्लाई के आदेश के चलते इन ग्राम पंचायतों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। गौरतलब है कि झुंझुनू जिले की 212 ग्राम पंचायतों में 618 जनता जल योजनाएं हैं इनमें से 562 चालू है और 56 योजनाएं बंद पड़ी हुई हैं उन पर 443 पंप चालक कार्य कर रहे हैं और जिले के 423 गांवो में पानी की आपूर्ति की जाती है। जनता जल योजना के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद झुंझुनू के कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट के द्वारा आदेश निकाला गया जिसमें इन ग्राम पंचायतों में 4 घंटे ही पानी की सप्लाई देने के लिए कहा गया है। परंतु पांच- पांच लाइनों में पानी की सप्लाई करनी पड़ती है। लगभग 100 परिवारों को जलापूर्ति करने में 6 से 8 घंटे तक लगते हैं। क्योंकि जलस्तर इतना नीचे चला गया है कि मोटरें पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं दे रही हैं और 4 घंटे के लिए पंप चालकों को पाबंद किया गया है। जिससे गांवो में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में हम पूर्व में भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है। इस अवसर पर उन्होंने जनता जल योजना के पंप चालकों की समस्या के बारे में बताते हुए कहा कि वह स्वयं 11 जून 2000 से इस योजना में कार्यरत हैं लेकिन पंचायत विभाग द्वारा जो सरकार को सूचना भेजी जा रही है वह 1 अप्रैल 2011 से भिजवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के अधीन आने से पूर्व यह पंप चालक पीएचईडी के अधीन थे। इस अवसर पर उन्होंने जनता जल योजना के पंप चालकों से जुड़ी हुई अन्य समस्याओं से अवगत करवाते हुए भी उनके समाधान की मांग की है। वही जिले में पड रही तेज गर्मी के चलते पानी की मांग बढ़ गई है ऐसे समय में ग्राम पंचायतों में पंप चालकों को 4 घंटे ही पानी सप्लाई देने की आदेश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।