चिकित्सा विभाग ने सुपर स्प्रेडर श्रेणी के लोगों की बढ़ई सेंपलिंग
जिले का रिकवरी रेट चल रहा है 85{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} पर
झुंझुनू, झुंझुनू जिले में आज मंगलवार को 21 कोरोना पॉजिटिव के नए केस सामने आए हैं। वही जिले में कोरोना के चलते अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है । सीएमएचओ डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज जहां 21 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। वही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 859 हो चुकी है । इनमें से 32 लोग अन्य जिलों के शामिल हैं । वही पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले लोगों की संख्या 729 हो चुकी है और जिले का रिकवरी रेट 85{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} पर चल रहा है । हाल ही के दिनों कोरोना पॉजिटिव के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है । उसका कारण है कि विभाग द्वारा जिले के अंदर सेंपलिंग बढ़ा दी गई है। सुपर स्प्रेडर श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगों की जैसे सब्जी वाला, गैस वाला , पेट्रोल पंप वाला, अन्य दुकानदार इनकी ज्यादा से ज्यादा सेंपलिंग करवाई जा रही है। ताकि अन्य लोगों में कोरोना होने की संभावना को रोका जा सके । वहीं जिले में अब तक कोरोना के चलते छ मौते हो चुकी हैं । इन मौतों के पीछे भी कोई ना कोई विशेष कारण रहा है । यह व्यक्ति किसी अन्य बीमारी से भी ग्रसित चल रहे थे जिनके चलते मौते हुई है।