खेतड़ी के चिरानी गांव के विकास गुर्जर का हुआ फिल्म इंडस्ट्री में चयन
खेतड़ी, खेतड़ी तहसील के छोटे से गांव चिरानी के रहने वाले नवयुवक एवं युवा गुर्जर महासभा के जिला उपाध्यक्ष विकास गुर्जर का फिल्म इंडस्ट्री में चयन हुआ है। विकास गुर्जर के फिल्म इंडस्ट्री में चयन होने पर स्काउट गाइड में सी ओ स्काउट महेश कालावत के नेतृत्व में गुर्जर को साफा फूल माला एवं स्काउट स्कार्फ पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। विकास गुर्जर के अनुसार जानू फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले राजस्थान अलर्ट वेब सीरीज बनने जा रही है जिसके निदेशक आर डी भाटी ,सहायक निदेशक प्रियंका और राजू भाई ने गुर्जर का चयन किया है। विकास गुर्जर के साथ-साथ चिड़ावा के मक्खन लाल सैनी का भी चयन किया गया है। मक्खन लाल सैनी पूर्व में भी बहुत सी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जानू फिल्म इंटरटेनमेंट के निदेशक आर डी भाटी फिल्म इंडस्ट्रीज में 18 साल से काम कर रहे हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के निर्देशकों के साथ भी काम किया है। हाल ही में कुछ दिनों में अलर्ट राजस्थान नाम से क्राइम बेस का धारावाहिक शुरू होगा जिसमें विकास गुर्जर मुख्य भूमिका में काम करेंगे। विकास गुर्जर के साथ-साथ चिड़ावा के मक्खन लाल सैनी, मीनाक्षी, विश्वानी अशोक गहलोत, शिल्पा, उदयवीर सिंह यह राजस्थानी कलाकार होंगे । साथ ही नेपाल, महाराष्ट्र, मुंबई, भोपाल के कलाकार भी इस फिल्म में काम करेंगे। स्काउट गाइड के सी ओ महेश कालावत ने बताया की विकास गुर्जर सात बहनों का इकलौता भाई है, इनका चयन होने पर चिरानी गांव में खुशी का माहौल है। विशिष्ट प्रतिभा के धनी विकास गुर्जर स्काउट गाइड में राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित है। विकास गुर्जर कई हरियाणवी एवं राजस्थानी गानों में भी काम कर चुके हैं और यूट्यूब पर इनके बहुत सारे वीडियोज नृत्य करते हुए देखे जा सकते हैं। विकास गुर्जर के चयनित होने पर सीओ स्काउट महेश कालावत, सी ओ गाइड सुभीता गिल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल, स्काउट गाइड मानगर के उपप्रधान रामचंद्र तुलसियान स्थानीय संघ माननगर राधेश्याम खारिया, झुंझुनू के सचिव बंसीलाल, अलसीसर के सचिव रामचंद्र मीणा, समाजसेवी उमेश रोहिला, स्काउटर जयचंद भड़िया, इंजी. विजय गर्वा, सौरव केडिया, दिनेश कुमार, विकास कुमावत, मो. असलम, दिनेश सैनी, सुनील सिंगोदिया, गाँव के दोस्तों सहित इनके माता पिता ने भी खुशी जाहिर की एवं कई गणमान्य नागरिकों ने विकास गुर्जर को बधाइयां प्रेषित की।