सर्वधर्म सभा में उमडा जन सैलाब
झुंझुनूं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर शुक्रवार से जिले में शुरू हुये विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा, गांधी संदेश यात्रा एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इन तीनों ही कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और इसे ऎतिहासिक बना दिया।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा- आज गांधी चौक में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा के प्रभारी एवं सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना के अन्तर्गत प्रातः स्मरामि, सरस्वती वन्दना, गुरूवन्दना, राम धुन, नाम धुन,जैन, मुस्लिम एवं वैदिक प्रार्थना, मौन प्रार्थना, हम होगें कामयाब, हर देश में तू, शान्ति पाठ सहित गांधीजी के प्रिय विभिन्न भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियां स्काउटर विकास गुर्जर,स्काउट सचिव रामचन्द्र मीणा, रामदेव सिंह, विजय गर्वा, अरडावता के स्काउट प्रभारी मक्खन लाल ,सहा.सचिव बंशीलाल, एस.एस.मोदी स्कूल के संगीत प्रभारी आत्माराम सहित रोवर रेंजर स्काउट गाइड्स द्वारा दी गई। इस दौरान सांसद नरेन्द्र कुमार ने उपस्थित बच्चों से कहा कि हमें महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके सिद्धांतो को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को डायरी लिखने की आदत डालनी चाहिए और गांधी जी पर लिखी गई पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऎसा करने से बच्चें किसी गलत या हिंसात्मक मार्ग पर नहीं चलेगा ये उनका विश्वास है। नगर परिषद की और से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया और सांसद, अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किये। गांधी चौक से शुरू हुई गांधी संदेश यात्रा को सांसद नरेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, सभापति सुदेश अहलावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीजे पर चलती मधुर धून और हाथों में गांधी जी के संदेशों की तख्तियां लेकर चलते स्कूली बच्चों ने इस रैली को जिले की ऎतिहासिक रैली बना दी। लगभग एक किलोमीटर लम्बी इस रैली में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चें, जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। गांधी संदेश यात्रा का उद्देश्य लोगों में गांधी जी के संदेशों को प्रसारित करवाना है। रैली के दौरान महात्मा गांधी के रूप में चल रहे स्कूली बच्चों से रैली को और भी विशेष बना दिया। यह रैली जे.के. मोदी रा.बा.उ.मा.वि. में जाकर विसर्जित हुई। संदेश यात्रा के दौरान महात्मा गांधी बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें एसएस मोदी सी.सै. स्कूल के छात्र अनुज कुमार प्रथम, कर्नल शहीद जेपी जानू रा.उ.मा.वि. के छात्र नवीन कुमार द्वितीय एवं जीबी मोदी पब्लिक स्कूल के छात्र हर्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कर्नल शहीद जेपी जानू रा.उ.मा.वि. के छात्र राहुल एवं नरेन्द्र कुमार को सात्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर सभापति सुदेश अहलावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, ए.सी.ई.ओ.प्रतिष्ठा पिलानियां, महिला अधिकारिता विभाग के विप्लव न्यौला, नगर परिषद आयुक्त रामनिवास कुमावत, शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार, बाल विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, सी.ओ.गाइड सुभिता गिल, एडीईओ कमलेश तेतरवाल एवं रविन्द्र कृष्णियां, प्रेमप्रकाश, विनोद जानू, सुनिता कृष्णियां सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों सहित आयोजन समिति के धर्मवीर कटेवा एवं मुरारी सैनी एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।