कांग्रेस को मिली करारी मात
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव का आज फैसले का दिन था वही राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार की तरह इस बार भी अपना परचम लहराया है वही हम आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के झुंझुनू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार खिचड़ ने इस बार झुंझुनू में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। नरेंद्र कुमार खीचड़ ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल कर एक नया इतिहास भी बनाया है। वही मीडिया से रूबरू होते हुए नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की है मोदी फैक्टर की है और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भी है। नरेंद्र कुमार ने मीडिया के सवाल पर कहा कि झुंझुनू अब तक रेल मार्ग से अन्य प्रदेशों से कटा हुआ था अब 6 माह के अंदर अंदर झुंझुनू को रेल मार्ग से जोड़कर यह काम पूरा किया जाएगा और झुंझुनू में शिक्षा को लेकर खेल यूनिवर्सिटी को लेकर सैनिक स्कूल को लेकर नई नई योजनाएं बनाई जाएगी। झुंझुनू में मीठे पानी की व्यवस्था भी जल्द से जल्द शुरू करके झुंझुनू की जनता को मीठे पानी का स्वाद भी चखाएंगे। गौरतलब है कि जब गिनती शुरू हुई उसके लगभग 2 घंटे बाद जब नरेंद्र कुमार लगभग 60000 वोटों से आगे चल रहे थे तो 12:00 बजे के आसपास कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार चौधरी ने मतगणना स्थल छोड़कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां से रवानगी ले ली थी। वहीं नरेंद्र कुमार की जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र कुमार को फूल मालाओं से लाद दिया और उन्हें गले मिलकर बधाइयां भी दी।