झुंझुनू, झुंझुनू जिला अपनी वीरता और दानशीलता के लिए दुनिया में हमेशा मिशाल कायम करता आया है। इसी क्रम में कैरू निवासी डॉ नेमीचंद लुनायच ने अपने दोहिते दीपांश पुत्र कुलदीप झाझड़िया की शादी में पुत्री दीपिका के भात भरने आए तो उन्होंने बेटी के परिवार के अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शीशियां के लिए पन्द्रह लाख रुपए का दान किया है। यह शायद अपने आप में प्रदेश में पहला उदाहरण है कि किसी नाना ने भात/मायरा में राजकीय विद्यालय के विकास के लिए पन्द्रह लाख रुपए भेंट किये हैं।यह राशि विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद ने आज एडीपीसी कमला कालेर,एपीसी कमलेश तेतरवाल व सहायक अभियंता राजेश गढ़वाल,कनिष्ठ अभियंता राजवीर झाझड़िया को विद्यालय में आमंत्रित कर चेक द्वारा भेंट की है। इस राशि से स्कूल में साढ़े सैंतीस लाख रुपयों की लागत के चार कक्षा कक्षों का निर्माण करवाया जा सकेगा। इस अवसर पर भामाशाह परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कालेर ने कहा कि यह नवाचारी दान राजस्थान के राजकीय विद्यालयो में विकास के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि तीन चार महीने से जिले में चलाया जा रहा अपना विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय अभियान बहुत ही सफल साबित हो रहा है और भामाशाह बढ़-चढ़कर विद्यालयों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं जिसमें संस्था प्रधानों और अध्यापकों की प्रेरक के रूप में भूमिका सराहनीय है। इस अवसर पर दीपांश के ताऊ जयदेव झाझड़िया,देवकरण सिंह स्टाफ सदस्य सुल्तान सिंह,संजय सिंह,नीकू, संजीव,राजेश,अनिता सहारण, अनु कुमारी,अनिता,भावना भी उपस्थित रहे।