सर्व समाज और झुंझुनू नागरिक मंच के तत्वावधान में
झुंझुनू, आज रविवार को सर्व समाज और झुंझुनू नागरिक मंच के तत्वावधान में चंचल नाथ के टीले पर हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया । रोहित पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हवन कार्यक्रम कोरोना मुक्ति व वातावरण शुद्धि के लिए 358 घरों में किया जा रहा है इसमें मुख्य कार्यक्रम चंचलनाथ के टीले पर 5 जोड़ों को बैठा कर ओम नाथ महाराज व विचार नाथ महाराज के सानिध्य में करवाया गया । इसके लिए 158 लोगों को पहले ही तांबे का हवन कुंड, हवन सामग्री समीधा, आहुतियां देने के लिए मंत्र की ऑडियो तथा पीडीएफ फाइल वितरित कर दी गई थी । इस आयोजन के सह संयोजक उमाशंकर महमियां व सह संयोजक कमल कांत शर्मा ने बताया कि आज सुबह 9:15 बजे विशेष मुहूर्त पर इस हवन कार्यक्रम को शुरू किया गया । पांच मुख्य जोड़ों को चंचल नाथ टीले पर हवन के लिए बैठाया गया । हवन में संपुट सहित महामृत्युंजय मंत्र व मंगल शांति पाठ के उच्चारण के साथ आहुतियां दी गई । वहीं शेष लोगों ने अपने घरों में रहकर इस हवन कार्यक्रम में भाग लिया ।