बावजूद इसके झुंझुनू जिले का रिकवरी रेट है 80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से ऊपर
झुंझुनू, प्रदेश में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव केस झुंझुनू जिले से ही रिपोर्ट हुआ था जिसके बाद से कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर झुंझुनू हमेशा से प्रदेश में हाईलाइट रहा। वहीं पिछले 24 घंटों में 20 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें कल मंगलवार को 13 पॉजिटिव केस आए थे, आज बुधवार को 7 पॉजिटिव के केस समाचार लिखे जाने तक आ चुके हैं। वही कोरोना पॉजिटिव के मामलो का आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन इसके बावजूद झुंझुनू जिले का जो रिकवरी रेट है वह बहुत ही अच्छा चल रहा है, वह 80. 97 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} पर है जो कि राज्य में अच्छा है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जो कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ रहे हैं हमें उनकी हिस्ट्री का पता है। एक कोरोना पॉजिटिव केस कांटेक्ट पर्सन है बाकी सभी के सभी प्रवासी लोग हैं। इन सभी की हमें हिस्ट्री पता है। इनकी ट्रेसिंग और सेंपलिंग हम करवा रहे हैं। जिले में अभी तक 10630 कुल सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें से 10293 नेगेटिव आए हैं वही 126 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इस प्रकार जिले में अब तक 184 पॉजिटिव केस चुके हैं वहीं 149 को नेगेटिव किया जा चुका है और जिले का रिकवरी रेट भी बहुत अच्छा चल रहा है।