शहीद करणीराम रामदेव पार्क में पार्क समिति की ओर से
शहीद करणीराम रामदेव पार्क में पार्क समिति की ओर से प्रतिवर्ष की तरह 67 वां बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडावा विधायक नरेंद्र कुमार खीचड़ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध शिक्षाविद् बीरबल सिंह आबूसरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख सुमन रायला, सभापति सुदेश अहलावत, भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र भाम्बू, प्रधान सुशीला सीगड़ा, शिक्षाविद् प्यारेलाल ढूकिया, मदन सिंह गिल, सुधाकर शर्मा एवं शहीद पुत्र सरदार सिंह मील थे। सबसे पहले अतिथियों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्क समिति के विजय गोपाल ने समस्त अतिथियों व उपस्थित महानुभावों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार खींचड़ ने कहा कि शहीदों की वजह से आज हमारा समाज न केवल नित नए दौर की प्रगति कर रहा है बल्कि शांति और अमन चैन से समग्र संतुलित विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। कार्यक्रम में बोलते हुए महामंत्री राजेंद्र भांबू ने कहा कि शहीद यथार्थ में हमारे समाज के लिए असली देवता हैं, उनके द्वारा किए गए अमर कार्यों को तथा उनकी जीवनशैली को आज की पीढ़ी पुरजोर रूप से पढ़े, इसके लिए भाम्बू ने उपस्थित लोगों से निवेदन किया कि शहीदों के व्यक्तित्व और कृतित्व को सिलसिलेवार हमारे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी में त्याग और समर्पण के संस्कार आ सकें। जिला प्रमुख सुमन रायला ने कहा कि इस तरह के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम सदैव समाज को नई दिशा व नई स्फूर्ति देते हैं।