उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र यादव के निर्देशानुसार
झुंझुनू, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र यादव के निर्देशानुसार ब्लॉक प्रोग्रामर दीप देवडा द्वारा झुंझुनू शहर में संचालित ईमित्र कियोस्कों की जांच की गई। इस दौरान उन्होंने मुकुन्द्र सेवा सदन के पास स्थित दिनेश इन्टरप्राईजेज, पंचायत समिति के पास स्थित आरके मित्र, मंडावा मोड के पास स्थित सुनील कुमार, अम्बेडकर भवन के सामने मुकेश कुमार की जांच की गई, जिसमें विभागीय अनियमितताएं (फर्जी मोहर, दस्तावेजात, निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली एवं रेट लिस्ट चस्पा नहीं होना) पाई गई। उपखण्ड अधिकारी ने उक्त कियोस्क धारकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाकर 15 दिवस के लिये ईमित्र आईडी डिएक्टिव कर दी गई है।