झुंझुनूताजा खबरराजनीति

यमुना जल आंदोलन के धरनों का ओर होगा विस्तार

26 फरवरी को चिङावा तहसील व 1 मार्च को गुढागौङजी तहसील पर होगी जनसभाएं

झुंझुंनू, आज अंबेडकर पार्क झुंझुंनू पर यमुना जल महासंघर्ष समिति की बैठक कैलाश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी महासंघर्ष समिति सदस्यों ने इस बात पर आक्रोश जाहिर किया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस में शेखावाटी के लोगों के लिए सिर्फ पीने के पानी के लिए एम ओ यू होने की घोषणा कर रहे थे बाद में राजस्थान में राजनैतिक फायदे के लिए सिंचाई के पानी देने की शेखी बघार रहे हैं । सन् 1994 के समझौते के समय निर्धारित पानी की मात्रा वर्तमान एम ओ यू में निर्धारित पानी की मात्रा से ज्यादा है । केंद्रीय मंत्री के बयानों में संपूर्ण शेखावाटी को शामिल कर क्षेत्रफल के बढाने की बात हो रही है । महासंघर्ष समिति ने इस बात पर हैरानी जाहिर की कि सिर्फ एम ओ यू के होने पर ही जगह जगह मिठाइयां बांटना क्या संकेत देता है । यमुना जल महासंघर्ष समिति यमुना जल झुंझुंनू की धरती पर आने तक संघर्ष करता रहेगी । यमुना जल महासंघर्ष समिति 26 फरवरी को महिलाओं की बङी भागिदारी के साथ चिङावा तहसील पर सभा करेगी व एक मार्च को गुढागोङजी तहसील पर सभा करेगी । केंद्रीय मंत्री के विरोधाभासी बयानों के कारण महासंघर्ष समिति आर टी आई के तहत यमुना जल पर राजस्थान व हरियाणा के बीच हुए एम ओ यू के दस्तावेज प्राप्त कर आगे की रणनीति करेगी ।

महासंघर्ष समिति कामरेड फूलचंद ढेवा,कामरेड मदन सिंह यादव, कामरेड रामचंद्र कुलहरि,कैलाश यादव, सुमेर सिंह बुडानिया व गोकूलचंद सोनी की टीम विभिन्न संगठनों व दलों से संपर्क कर आंदोलन के लिए समर्थन मांगेगी । बैठक में गोकूलचंद सोनी,महीपाल पूनियां,कैलाश यादव, विजेंद्र कुलहरि,रामचंद्र कुलहरि पोकर सिंह झाझङिया,मदन सिंह यादव,चौधरी महताब सिंह, गिरधारीलाल महला,बजरंग लाल वकील,शीशराम कामरेड, फूलचंद ढेवा,शिवकुमार, फूलचंद बर्वर, पंकज गुर्जर, सुमेर सिंह बुडानिया,आशिष पचार, विजेंद्र लांबा,सचिन चौपङा,अनिश धायल, राजेश बिजारणिया,जयप्रकाश, बजरंग लाल बराला,जयपाल बसेरा प्रेम सिंह नेहरा,एडवोकेट नरेश कुमार हमीनपुर, मूलचंद खंरिटा,प्यारेलाल झाझङिया, दयानंद सिंह, रामनिवास बेनीवाल, किशनलाल नायक व देवकीनंदन बसेरा शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button