व्यस्त रहने वाली सड़के और भीड़ से गुलजार रहने वाले बाजार पड़े है सुने
झुंझुनू, आज झुंझुनू शहर में लगातार सड़के सुनी ही नजर आ रही हैं बहुत ही कम संख्या में लोगों का आवागमन हो रहा है। आवश्यक वस्तुएं जैसे मेडिकल की दुकान, क्लिनिक, दूध, फल सब्जी, किराना से संबंधित ही दुकानें की खुली दिखाई दे रही है। बाकी गलियों और सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। कल शहर के वार्ड न 35 से एक और व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है इस प्रकार शहर से मिले पॉजिटिव मामलो की संख्या चार हो गई है। झुंझुनू शहर के 1 किलोमीटर के दायरे में लगाया गया कर्फ्यू 25 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। कर्फ्यु एरिया में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जा रही है। प्रशासन ने आग्रह किया है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले और जो सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा क्वारेन्टाईन में रखने वाले व्यक्तियों के बारे में पड़ोसियों एवं दूसरे अन्य लोगों को उस घर का पता चल सके इसको देखते हुए क्वारेन्टाईन अधीन आवास के बारे में जानकारी देने एवं पोस्टर पर यहां विजिट ना करने, व्यक्ति को किस तारीख से कब तक, उसका नाम, पता, व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी संबंधी करीब 200 घरों पर स्टीकर फील्ड स्टाफ के माध्यम से क्वाराण्टाईन में रहने वाले व्यक्तियों के घर पर चस्पा करवाएं गए हैं, इन स्टीकर के माध्यम से उनके घर पर आने वाले सभी लोगों को कोरोना वायरस में संदिग्ध का पता चल सके जिससे कि वे उस घर से दूरी बनाएं रखेंगे। वही आज भी शहर की व्यस्त रहने वाली सड़के और भीड़ से व्यस्त रहने वाले बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इक्की दुक्की ही जरुरी समान की दुकाने खुली दिखाई दे रही हैं। वही जैसे जैसे लोगो में जागरूकता फ़ैल रही है वैसे वैसे लोग घरो से बहुत की कम बाहर निकल रहे है। इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाको में भी बाजार बंद पड़े है और रास्ते सुने पड़े दिखाई दे रहे है।