भाजपा ने लगाया कांग्रेस सरकार पर नाकामी का आरोप
जिला मुख्यालय के अम्बेडकर पार्क में रखा सांकेतिक उपवास कार्यक्रम
केंद्र की जन उपयोगी योजनाएं लागू नहीं कर रही है केंद्र सरकार – मटोरिया
झुंझुनू, आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर स्थित अंबेडकर पार्क में भाजपा द्वारा कांग्रेस की राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विफलता का आरोप लगाते हुए सांकेतिक उपवास किया गया। भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में बढ़ते अपराध, बलात्कार, भ्रष्टाचार, किसानों की कर्ज माफी एवं युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने जैसे विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हुई है इसी नाकामी का 1 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा आज उपवास करने का कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर रखा गया है। इस अवसर पर झुंझुनू पंचायत चुनाव के प्रभारी प्रदेश महामंत्री अभिषेक मटोरिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों युवाओं व आमजन को धोखा देकर सत्ता में आई है। किसानों की कर्ज माफी की बात हो या फिर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो कांग्रेस सरकार पूर्णतया विफल रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की जन उपयोगी योजनाएं भी राज्य सरकार लागू नहीं कर रही है। झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सभी जिलों में आज भाजपा द्वारा उपवास कार्यक्रम राज्य सरकार की 1 साल में हर तरह से विफलता होने पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के ऊपर जितने अत्याचार पिछले 1 साल में हुए हैं उतने कभी नहीं हुए। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी के रेप इंडिया के बयान की भी निंदा की। सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू जिले के अंदर जो मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया गया है यह स्वीकृति केंद्र सरकार ने जारी की है। इसमें 60{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} राशि केंद्र सरकार की 40{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} राशि राज्य सरकार की लगनी निर्धारित है। लेकिन यदि केंद्र सरकार स्वीकृति नहीं देती तो यह संभव ही नहीं हो पाता। वही रेल सुविधाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब वह सांसद बने तो रेल सिर्फ रींगस तक जाती थी वह आज जयपुर तक जाने लगी है। साथ ही कोटा – जयपुर वाया झुंझुनू से भी एक नई रेलगाड़ी चलाई जाने की बातचीत चल रही है, इसके अलावा अन्य रेल सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। साथ हीउन्होंने कहा कि झुंझुनू की बाकरा रोड पर गंदे पानी के भराव की जो भारी समस्या लंबे समय से चली आ रही है वह सड़क भी केंद्र सरकार के द्वारा नई बनाई जाएगी। इसके अलावा जिले के कई गांवो में डबल सड़के तक केंद्र सरकार द्वारा बनाई जाएंगी। इस अवसर पर पंचायत चुनाव के सह प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता ओम सारस्वत, सांसद नरेंद्र खीचड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, दाताराम गुर्जर, जिला उपप्रमुख बनवारी लाल सैनी, जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, जिला महामंत्री राजेंद्र भाम्बू, योगेंद्र मिश्रा, सुशीला सिगड़ा, प्यारेलाल ढूकिया, कमल कांत शर्मा, डॉक्टर राजेश बाबल, विमला चौधरी, सुमन कुलहरी, गोविंद सिंह बगड़, इंद्राज सैनी, बुधराम सैनी, कृष्ण कुमार गावड़िया, प्रमोद जानू, प्रमोद खंडेलिया, जाकिर चौहान सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।