न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि प्रकृति को संतुलित बनाये रखना चाहिए। सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि हमें ओजोन परत को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने भी विचार व्यक्त किये। भूगोल व्याख्याता सुमन चौधरी ने बताया कि ओजोन परत हृास होने से मनुष्य व पेड़-पौधों पर दुष्प्रभाव डालती है। औद्योगिकरण के बढने से, इलेक्ट्रोनिक उपकरणों से आजोन को खतरा बढता है। हमें इनका कम से कम प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।