झुंझुनू में टॉपर्स का किया सम्मान
निशा सैनी ने मारी बाजी
स्थानीय न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, गणपति नगर झुन्झुनूं में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा जारी बी.एससी. तृतीय वर्ष परीक्षा परिणाम 2019 में छात्रा निशा सैनी पुत्री हजारीलाल सैनी ने 88.22 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, स्नेहा सोहू पुत्री शीशराम सोहू ने 87.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा पूजा सैनी पुत्री प्यारेलाल सैनी 85.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर संस्थान संरक्षिका श्रीमती विनोद ढूकिया ने छात्राओं को माल्यार्पण, तिलकार्चन व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने अन्य छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्या डॉ. सुमन जानू, राकेश झाझडिय़ा, अनिता मील, प्रहलाद सिंह, शालिनी सिरोहा व अभिभावक शीशराम सोहू आदि मौजूद थे।