कायाकल्प कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 64 संस्थाओं ने जिले को पुरस्कार स्वरूप दिलाये 84 लाख 50 हजार रुपये
प्रदेश में एसडीएच नवलगढ़ बना टॉपर जीते 15 लाख, बीडीके सेकेंड टॉपर रहा जीते 30 लाख, पीएचसी नरहड़ ने भी टॉपर रहकर जीता 2 लाख रू पुरस्कार
झुंझुनूं, जिले के चिकित्सा विभाग ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए सम्मान के साथ पैसा भी जीता है जिले के 64 चिकित्सा संस्थानों ने कायाकल्प कार्यक्रम के 80 लाख रुपये से अधिक की राशि के पुरस्कार जीते है। जिसमें भी उप जिला अस्पताल नवलगढ़ और पीएचसी नरहड़ स्टेट विनर बने है।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को कायाकल्प कार्यक्रम की प्रदेश में जारी रैंकिंग में जिले की 64 संस्थाओ ने बाजी मार कर लाखों रुपये के पुरस्कार जीते हैं। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम में जिले के उप जिला अस्पताल नवलगढ़ 98.71 प्रतिशत अंको के साथ स्टेट विनर चुन कर 15 लाख रुपये की राशि जीती हैं। वहीं बीडीके जिला अस्पताल इको फ्रेंडली श्रेणी में राज्य में प्रथम स्थान हासिल कर 10 लाख रुपये की राशि जीती वही मुख्य श्रेणी में 20 लाख रुपये जीतकर प्रदेश में सेकेंड टॉपर रहा। इसी प्रकार जिले की पीएचसी नरहड़ ने भी राज्य में टॉपर रहकर 2 लाख रुपये का पुरस्कार जीता है। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने सभी संस्थाओं,प्रभारियों और उनके कर्मियों को उनकी मेहनत और विजेता बनने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि आगामी समय में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित और पुरस्कृत किया जायेगा।
इन 14 सीएचसी ने जीते एक एक लाख रुपये
डिप्टी सीएमएचओ और कायाकल्प कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ नरोत्तम जागिड़ ने बताया कि जिले की 14 सीएचसी ने वर्ष 2021-22 के लिए पुरस्कार जीते है इनमे सीएचसी चिड़ावा, मंड्रेला, बिसाऊ, इंडाली, नुआ, बगड़, जाखल, बड़ागांव, पोंख, टमकोर, मलसीसर, चिराना, बबाई, महनसर ने 70 परसेंट से अधिक का स्कोर कर एक एक लाख रुपये की राशि जीती हैं।
48 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों बने विजेता
डॉ जांगिड़ ने बताया कि पीएचसी नरहड़ स्टेट में टॉपर रही अन्य पीएचसी पंचलगी, सिहोड़, चनाना, कालीपहाड़ी, चारावास, बिबासर, डाबड़ी धीरसिंह, इस्लामपुर, बसावा,केहरपुरा कलां, लूणा,जखोड़ा, कांट, छावसरी, ठाठवाड़ी, टाई, लादूसर, चूड़ी, सुल्ताना, किठाना, अजाड़ी कला, डूंडलोद, बाजला,धमोरा, बहादुरवास, भारू, ढिगाल, बिंजुसर,जेजुसर, केड, केरू, पातुसरी, सिंगनोर, कुमावास, शिमला, धनुरी, कलियासर, तातीजा, टीबा बसई, मेहाड़ा जातुवास, पपुरना, बिरमी, पचेरीकलां, टिटनवाड़, गंगियासर, सेफरा गंवार ने कायाकल्प कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अवार्ड जीते हैं।