एक ही रात में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे
झुंझुनू , जिले में पहले तो ग्रामीण क्षेत्रों से ही चोरी की वारदातों के समाचार मिल रहे थे। लेकिन अब चोरों की हिमाकत तो देखिए जिला मुख्यालय पर व्यस्ततम सड़क मार्ग रोड नंबर 3 पर उन्होंने गत रात्रि को आधा दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली है। चोर कहीं से गल्ले की नकदी ले उड़े तो कहीं से कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सामने आया है कि बदमाश संख्या में तीन थे और उनके पास कोई गाड़ी भी थी। चोरी की घटनाएं रात्रि 12:00 बजे के बाद की बताई जा रही है। शहर की रोड नंबर 3 के लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों के ताले चोरों ने एक ही रात में तोड़ डाले। इसमें पीरू सिंह सर्किल के पास स्थित पूनिया इंटरप्राइजेज के ताले तोड़े गए। यहां पर कैमरे के तार निकाल दिए हालांकि डीवीआर सुरक्षित है और गल्ले से करीब 10 हजार ले उड़े। उसके बाद गणपति स्टील, छापोला इंटरप्राइजेज, रेस्टोरेंट, हार्डवेयर सहित करीब 10 दुकानों के लगभग ताले तोड़ नकदी चुरा ले गए। पुलिस चोरी की सूचना पर एक दुकान पर मौका निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो उसके साथ ही अन्य दुकानों से भी चोरी होने की सूचनाएं लगातार पुलिस के पास आने लगी। ऐसे में शहर के व्यस्ततम सड़क मार्ग पर एक ही रात में चोरों के द्वारा इतनी बड़ी संख्या में दुकानों के ताले तोड़े गए। तो पुलिस गश्त पर भी सवाल उठना लाजमी है। झुंझुनू जिले में चोरों के बुलंद हौसले देखकर लगता है कि चोरों को झुंझुनू जिला रास आने लगा है। साथ ही पुलिस प्रशासन का उनमें कोई खौफ नहीं रह गया है। जिसके चलते जिला मुख्यालय पर चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती दे डाली है।