जिला कलेक्टर को
आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 2, 3, 33, 34 और 35 के वार्ड वासियों ने जिला कलेक्टर को पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। वार्ड वासियों ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार इस मामले में सूचित कर दिया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहीं उन्होंने जलदाय विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों पर भेदभाव का भी आरोप लगाया। पार्षद प्रतिनिधि इकराम भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो महीनों से इन वार्डों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है जलदाय विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी ज्ञापन देकर सूचित कर दिया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि रोजे के दौरान भी उन्हें पूरे महीने पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ा वही जलदाय विभाग के कर्मचारी और अधिकारी ठीक से बात भी नहीं करते हैं। कुछ रोज पूर्व जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया गया था इसके बाद उन्होंने दिशा-निर्देश जारी किए थे लेकिन उनके दिशा निर्देशों की भी अवहेलना करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वार्ड वासियों ने बताया कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद से समस्या और ज्यादा बढ़ गई है।