5 हजार रूपये का लगाया जुर्माना
झुंझुनू, झुंझुनू उपखण्ड़ अधिकारी सुरेन्द्र यादव के निर्देशानुसार ई-मित्र कियोस्कों की जांच की गई, जिसमें वार्ड नम्बर 32 फुटला बाजार के जाजोदिया इन्टरप्राईजेज, मोती सिंह की ढ़ाणी के कटेवा कियोस्क की जांच की गई, जिसमें विभागीय अनियमिततताएं, फर्जी हस्ताक्षर कर मोहर लगाना, निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली एवं रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाई गई। झुंझुनू उपखण्ड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि ई-मित्र कियोस्क धारकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाकर 15 दिवस के लिए ई-मित्र आईडी डिएक्टिव कर दी गई है तथा भविष्य में ई-त्रि संचालकों द्वारा अनियमितता किए जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कि जाएगी।