स्व. जीवनी भैरूंराम मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में
उदयपुरवाटी,[ कैलाश बबेरवाल] कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए स्व. जीवनी भैरूराम मेमोरियल ट्रस्ट टोडपूरा के संचालक डॉ आशुतोष मीणा ने समय-समय पर गरीब व असहाय लोगों को लगभग 2 महीने से लगातार मदद जरूरतमंद के घरों तक पहुंचाने का काम किया है। इसी प्रकार से आज रविवार को टोडपुरा से डॉ. आशुतोष मीणा के घर से स्वर्गीय जीवनी देवी भैरू राम मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में गौशालाओं में चारा वितरित करवाने के लिए झुंझुनूं एएसपी वीरेंद्र मीणा ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया। एएसपी मीणा ने पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए। एसपी मीणा ने कहा कि परिंडे में रोज पानी डालने का हर एक व्यक्ति को संकल्प भी लेना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वर्गीय जीवनी भैरूराम मेमोरियल ट्रस्ट के संचालक डॉ. आशुतोष मीणा ने छोटी सी उम्र में ही इस संकट की घड़ी में जो मदद करने का बीड़ा उठाया है यह एक बहुत सराहनीय कदम है। इस दौरान डॉ. आशुतोष मीणा के पिता विजय सिंह मीणा, उदयपुरवाटी पुलिस थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा, बागोरियां की ढाणी सरपंच राजेंद्र सांखला, टोडपुरा सरपंच भंवरसिंह धीवा, पूर्व सरपंच पंकज मीणा, उपसरपंच सुरेंद्र मीणा, पूर्व सरपंच बद्री प्रसाद मीणा, डॉ. प्रेम जैफ, अभिषेक मीणा, रवि शर्मा जयपुर, माडुराम सैनी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।