झुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर के अतिक्रमण हटाने के आदेश में काटे गए सिर्फ चार पेड़

खेतड़ी के वार्ड नंबर 4 चांदमारी रोड का है मामला

झुंझुनू, जिला कलेक्टर यूडी खान ने खेतड़ी के वार्ड नंबर 4 में अवैध अतिक्रमण हटाने के उपखंड अधिकारी को 24 घंटे में कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे वही कार्रवाई में सिर्फ चार कीकर के पेड़ काटकर उपखंड प्रशासन ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली । यह आरोप खेतड़ी निवासी आशा सैनी ने आज जिला कलेक्टर यूडी खान को दिए गए एक ज्ञापन में लगाए हैं । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि खेतडी के वार्ड नंबर 4 चांदमारी रोड पर 12 फुट का रास्ता है जिस पर पड़ोसी लालचंद, विक्की, संजय इत्यादि ने अतिक्रमण कर रखा है । लालचंद ने लकड़ियां डाल रखी है व संजय, विक्की ने अभी अपना लेट बाथ का निर्माण किया है । परिवादी आशा सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में उनके ससुर स्वर्गीय मूलचंद ने न्यायालय में मुकदमा भी जीता हुआ है । 13 फरवरी 1986 को नगर पालिका को आदेश दिया गया था कि आम रास्ते को सुचारु रखा जाए परंतु उसके बाद भी नगर पालिका ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है । इस संबंध में परिवादी ने लिखित एवं मौखिक रूप से उपखंड अधिकारी, खेतड़ी नगर पालिका को भी सूचित कर दिया है और किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर पार्थिया ने जिला कलेक्टर यू डी खान के समक्ष गुहार लगाई थी । जिसके बाद उन्होंने उपखंड अधिकारी को 24 घंटे में कार्रवाई करने के आदेश दिए थे लेकिन परिवादी आशा सैनी ने बताया कि इस आदेश की कार्रवाई में सिर्फ चार पेट काटकर ही अपने कर्तव्यों की समाप्ति कर ली गई है । इस में बना हुआ पक्का अतिक्रमण नहीं हटाया गया है । वहीं उनका कहना है कि उपखंड अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं कि जब सड़क का निर्माण कार्य होगा तब यह अतिक्रमण हटा लेंगे । वही नगर पालिका अधिकारी यह कह रहे हैं कि काम काम के तरीके से होगा अगर आपको ज्यादा जल्दी है तो आप ऊपर कार्रवाई कर सकते हैं । वही परिवादी आशा सैनी ने आज थक हार कर पुनः जिला कलेक्टर के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button