चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर ने किया बी डी के अस्पताल का औचक निरीक्षण

डॉ. बुडानिया को सस्पेंड करने के निर्देश

झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन ने आज राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल का औचक निरिक्षण किया इस दौरान जिला कलेक्टर जैन ने चिकित्सकों के कमरों में जाकर बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी ली। जिला कलेक्टर जैन आज 11:00 बजे से लेकर करीब डेढ़ घंटे तक भगवान दास खेतान अस्पताल का घूम घूमकर निरिक्षण किया। उन्होंने लंबी-लंबी लाइनें मरीजों की लगी हुई देखकर चिंता जाहिर की वहीं अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था व कुछ संकेतक बोर्डों की कमी को महसूस किया,जिसके मौके पर ही पीएमओ को निर्देश दिए। वहीं जिला कलेक्टर रवि जैन ने वरिष्ठ नागरिक काउंटर पर जाकर वरिष्ठ नागरिकों को पर्ची के लिए आ रही दिक्कत को महसूस कियाक्योंकि वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों की निःशुल्क पर्ची के लिए मांगा जा रहा था आधार कार्ड या दिव्यांग प्रमाण पत्र जबकि ऐसा कोई संकेतक बार्ड नहीं लगा रखा था। जिला कलेक्टर रवि जैन ने बताया कि अस्पताल के अंदर 10 दवा वितरण केंद्रों की व्यवस्था है जिनमें से नौ आज खुली पाई गई एक किसी कारण से बंद रही है वही निरीक्षण के दौरान पाया कि डॉक्टर योगेंद्र बुडानिया काफी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं जिसपर उन्होंने कहा यह गम्भीर मामला है, जिस पर उन्होंने उन्हें तुरंत सस्पेंड करने के निर्देश दिए और 16 सीसी की कार्रवाई करने की बात भी कही। जिला कलेक्टर अस्पताल में चल रही सुविधाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया मरीजों व उनके परिजनों से भी बातचीत की जिसमें पाया गया कि डॉक्टर्स द्वारा वही दवाइयां लिखी जा रही है,जो जेनेरिक दवाइयां है और जो हॉस्पिटल में उपलब्ध है। दवाइयों को लेकर जिला कलेक्टर 100{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} संतुष्ट नजर आए वहीं साफ-सफाई और संकेतक बोर्डों को लेकर दिखे असंतुष्ट और मौके पर ही दिए दिशा निर्देश। साथ ही एक कमरे में ज्यादा डॉक्टरों के बैठने से हो रही भीड़ को लेकर भी व्यवस्था ठीक करने की बात कही। जिला कलेक्टर जैन में बताया कि मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में निर्णय लिया गया था कि पूरे अस्पताल परिसर को सीसीटीवी कैमरे से युक्त रखा जाएगा, इस दिशा में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे जिसमें 70 सीसीटीवी कैमरे अस्पताल परिसर में लगाए जा चुके है,बाकी बचे सीसीटीवी कैमरे आने वाले 5-6 दिन में और लगा दिए जाएंगे। निरीक्षण के समय अस्पताल के पीएमओ डॉ शीशराम गोठवाल,अपर जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, डॉक्टर शुभकरण कालेर, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button