जिले में कोविड 19 की रोकथाम के तहत
झुंझुनू, जिले में कोविड 19 की रोकथाम के तहत लॉक डाउन प्रभावी है इस दौरान जिले में आवश्यक तथा अनुमत व्यापार को ही ऑपन करने की छूट दी गई है। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने इस संबंध में शनिवार की शाम जिले के चिड़ावा कस्बे का दौरा किया। उन्होंने चुंगी रोड, नगरपालिका क्षेत्रा,नया बस स्टैंड, पंचायत समिति रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, मंड्रेला तिराहा और बाईपास तक के बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कबूतरखाना बस स्टैंड पर दवा और फल विक्रेताओं से बात की। यहां पर फल विक्रेताओं ने शाम के समय ज्यादा समय तक दुकानें खुली रखने की छूट देने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी से चिड़ावा कस्बे में स्थित हार्डवेयर, मोटर व्हीकल व पार्ट्स आदि की दुकानों को लेकर चर्चा की। शहर की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।