स्काउट गाइड ने मनाया स्थापना दिवस
झुंझुनूं , भारत स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक दृष्टि से आत्म निर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा फ्लेग ब्रिक्री योजना प्रारम्भ की गई, जिसके तहत झुंझुनूं में स्काउट गाइड फ्लेग का विमोचन जिला कलक्टर रवि जैन ने किया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस राशि से राज्य मुख्यालय जयपुर एवं राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली पर एक आरक्षित कोष तैयार किया जा रहा है। जिसका उपयोग संगठन की सेवाभावी गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न आपदाओं में जैसे- भूकम्प, बाढ़,अग्नि, दुर्घटना आदि से पीड़ित व्यक्तियों के लिए किया जायेगा। फ्लेग स्काउट गाइड एवं छात्र-छात्राओं के माध्यम से जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा अभिभावकों को विक्रय किये जायेगें। जिला कलक्टर ने फ्लेग का विमोचन करने के बाद स्वयं ने भी आर्थिक सहयोग किया एवं रेंजर्स तथा सी.ओ.स्काउट कालावत ने कलक्टर के पाॅकेट एवं मोबाइल पर फ्लेग लगाया। इस अवसर पर सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ,कलक्टर के निजी सहायक शिवदयाल, स्काउटर रामदेवसिंह, झुंझुनूं सचिव बंशीलाल, स्काउट प्रभारी विजय गर्वा, सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार, रेंजर रौनक, गरिमा, सहित रोवर रेंजर्स उपस्थित रहे।