चुरूताजा खबर

जिला कलक्टर संदेश नायक ने सुनीं आमजन की फरियाद

लाखाऊ के राजीव गाँधी सेवा केंद्र पर हुई जन सुनवाई

चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज मंगलवार को लाखाऊ ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गाँधी सेवा केंद्र में हुई जन सुनवाई में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत आदि सेवाओं पर ग्रामीणों से फीडबैक लिया और ग्रामीणों की फरियाद समस्याएं सुनकर मौके पर ही उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय खेल मैदान से विद्युत ट्रांसफार्मर व 11 केवी लाइन हटवाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि इस प्रकरण में पहले से ही कार्यवाही प्रगति पर है तथा डिमांड राशि जमा होने के बाद यह ट्रांसफार्मर शिफ्ट कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय स्रोतों से आने वाला पानी खारा है तथा पीने के लिए आपणी योजना का मीठा पानी भामासी से आता है लेकिन महीने में दो बार ही वहां से सप्लाई होती है, उसे नियमित किया जाए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को समस्या के यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया और जलदाय विभाग के अधिकारी को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान विभिन्न सेवाओं को लेकर फीडबैक लिया, जिस पर ग्रामीणों ने संतोष जताया। एसडीएम श्वेता कोचर ने ग्रामीणों को 22 जुलाई से शुरू हो रहे खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान की जानकारी दी तथा भीषण गर्मी के दौरान रखी जा सकने वाली सावधानी के बारे बताया।

Related Articles

Back to top button