एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि अपने हौसले, आचरण और रचनात्मक कार्यों से एनसीसी कैडेट्स समाज की दशा व दिशा बदल सकते हैं। वे मंगलवार को एनसीसी द्वितीय राज बटालियन, चूरू की ओर से ढांढण में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि युवाओं ने किसी भी बदलाव में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज भी समाज में व्याप्त बुरी प्रवृत्तियों के खिलाफ हमें सकारात्मक संदेश प्रवाहित करने वाले कार्यों की जरूरत है। एनसीसी कैडेट्स ऎसे कार्यों से जुड़कर न केवल अपनी पहचान को ज्यादा पुख्ता कर सकते हैं, अपितु देश व समाज के निर्माण में बेहतर योगदान दे सकते हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि यदि प्रत्येक कैडेट प्रतिवर्ष सिर्फ 100 व्यक्तियों को जागरूक करे तो समाज में एक नई चेतना का विकास होगा। उन्होंने एनसीसी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमाें की सराहना की तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़े बिंदुओं को रेखांकित किया। नायक ने कहा कि कैडेटस समाज के रोल मॉडल हैं। उनका व्यवहार, कार्यप्रणाली समाज द्वारा अपनाई जाती है। अतः हमें अनुशासित रह कर कार्य करना चाहिए। इससे पूर्व कैम्प लोकेशन पर पहुंचते ही मुख्य अतिथि जिला कलक्टर संदेश नायक का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। उन्होंने फायरिंग, ड्रिल एवं अन्य इवेंट्स में सर्वश्रेष्ठ रहे कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया। कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल गणेश भट्ट एवं डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल जे एस धालीवाल ने स्मृति चिह्न देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। एएनओ हेमंत मंगल, नंदलाल स्वामी, जय सिंह मोगा, विजय स्वामी, विष्णु राठौड़, प्रेमा कस्वां, पी आई स्टाफ एवं किशन लाल, सतपाल, महेंद्र, मुश्ताक आदि मौजूद रहे।