औचक निरीक्षण किया
झुंझुनू, शहर के गंदे पानी के निस्तारण के लिए बगड एसटीपी के पास बनाऎ गए गंदे स्टोरेज नाले को तुरन्त प्रभाव से ठीक करवाने के निर्देश मंगलवार को जिला कलक्टर उमर दीन खान ने नगर परिषद के अधिकारियों को दिए। मंगलवार को जिला कलक्टर ने यहां का औचक निरीक्षण किया और एसटीपी के बाहर बने इस स्टोरेज नाले को देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर इसको सही ढंग से रिपेयर नहीं किया गया तो भविष्य में यह यहां से गुजरने वाली हाईवे के लिए बडा नुकसान पहुंचा सकती है। नगर परिषद आयुक्त ने जल्द ही इसको ठीक करवाने की बात कही। जिला कलक्टर ने बीड में स्थित खेतानाथ आश्रम में बने जोहडे का भी निरीक्षण किया और इसके गंदे पानी को पम्पिंग कर ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। यहां पर उपवन संरक्षक आर.के. हुड्डा ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया की इस जगह को इको ट्यूरिज्म में शामिल किया गया है इसके सौंदर्यकरण के बाद यहां पर पर्यटन स्थल विकसित हो सकेगा। जिला कलक्टर ने इसके बाद मठ के नजदीक बीड क्षेत्र में स्थित पानी के सोर्सेज बढाने के लिए बनाई गई विभिन्न तलाईयों का अवलोकन किया और इसकी आवश्यकता की जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान नर्सरी का अवलोकन कर वहां पर तैयार होने वाली पौध, केचुवा खाद सहित कई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर आरयूआईडीपी, एलएण्डटी, नगर परिषद, वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।