झुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर यूडी खान ने किया लोहार्गल व चिराना का दौरा

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पहुंचकर करवाया समस्याओं से अवगत

चिराना,[ मुकेश सैनी ] शेखावाटी के मिनी हरिद्वार लोहार्गल व चिराना का दौरा रविवार को जिला कलक्टर यूडी खान ने किया। लोहार्गल सूर्य कुंड पर पहुंचकर सरपंच जगमोहन सिंह से व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जिला कलेक्टर ने कहा कि करोना महामारी बढने का अब समय है। लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और जब सरकार धार्मिक स्थल खोलने के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य जांचने के लिए चौकी लगाने की बात कही वहीं चिराना पहुंचने पर सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया तो खराब सब्जी उसको तुरंत कचरा पात्र में डलवाया और एक बुजुर्ग महिला के घर जाकर उनके हालात की जानकारी ली। चिराना सीएचसी का निरीक्षण किया ग्रामीणों को सूचना लगते ही कलेक्टर को पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया कलेक्टर यूडी खान ने पीडब्ल्यूडी एईएन को तुरंत फोन करके पानी की समस्या का हल करवाने का आश्वासन दिया। बजरंग दल चिराना अंकित पारिक के द्वारा चूरु जिले में राजगढ़ के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई सीबीआई जांच कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा, डिप्टी रामचंद्र मुड़, तहसीलदार अतुल कुमार उपाध्याय, विकास अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़, बीसीएमएचओ गोपीचंद जाखड़, घासीलाल स्वामी, पवन शर्मा चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, उपसरपंच मोहम्मद इकबाल, प्रधानाचार्य सुरभि गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी रंजीता राम सैनी, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर श्याम प्रताप सिंह शेखावत, शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button