झुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर उमर दीन खान की जिले वासियो से अपील

कोरोना से ठीक हो चुके लोग अपना प्लाज्मा दान करके करे दुसरो की मदद

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर उमर दिन खान ने जिलेवासियों से अपील की हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप कोरोना वायरस से संक्रमित जो व्यक्ति पॉजिटिव से नेगटिव हो गए हैं वो अपना प्लाज्मा दान करके दुसरो की मदद करें। जिला कलेक्टर ने कहा है कि इस महामारी से वर्तमान में संक्रमित लोगो के इलाज में ऐसे लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील करते हुवे कहा कि प्लाज्मा दान करने से शरीर पर किसी भी तरह का कोई दुष्प्रभाव नही पड़ता हैं। प्लाज्मा दान के लिए राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में 10. 08.2020 को प्रातः 10 बजे प्लाज्मा शिविर का आयोजन महात्मा गांधी स्वास्थ्य संस्थान झुंझुनूं व बीडीके अस्पताल झुन्झुनू द्वारा किया जा रहा है। शिविर में SMS अस्पताल जयपुर की अनुभवी टीम द्वारा ब्लड लिया जायेगा । शिविर में झुन्झुनू cmho डॉ छोटेलाल गुजर, PDU Medical college, churu की डॉ उपासना चौधरी , बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर भी उपस्थित रहेंगे। प्लाज्मा देने वाले व्यक्ति को अपना रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से करवाना होगा। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि व्यक्ति को 9414081678, 9696945656 नम्बर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

Related Articles

Back to top button