गौशाला का किया अवलोकन
झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने तथा आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कुछ जगहों पर धारा 144 निषेधाज्ञा लगाई गई है। इसकी आमजन पालना करें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा है कि वे इस दौरान सख्ती रखें और आमजन को राज्य सरकार की एडवाजयरी की पालना करवायें। वे आज बुधवार को जिले की उदयपुरवाटी उपखण्ड की गुढा, चवरा, छावसरी ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान गुढा, चवरा एवं छावसरी गांव का निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छावसरी गांव में बनी गौशाला का भी अवलोकन किया और वहां पर भूमि, चारा, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने छावसरी गांव में सीएचसी का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने छोटे से गांव में बडे शहरों की तरह बनी मॉडल स्कूल भवन का भी अवलोकन किया और कार्य की प्रशंसा की।