ताजा खबरसीकर

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण सिंह गोठवाल को सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में

सीकर, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण सिंह गोठवाल, निजी सहायक दीनदयाल दाधीच को सेवानिवृति पर समस्त विकास अधिकारियों, जिला परिषद के कर्मचारियों द्वारा साफा बधंवाकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। सभी ने मिलनसार, विनम्र, मृदुभाषी, व्यक्तित्व के धनी एवं कार्य के प्रति समर्पित भाव रखने वाले करण सिंह गोठवाल को उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। गोठवाल ने अपनी राजकीय सेवा 24 मार्च 1984 को उपनिरीक्षक राजस्थान पुलिस एकेडमी में एसएचओं चूरू कोतवाली से शुरू की। वे 15 अक्टूबर 1985 को राजस्थान तहसीलदार सेवा, एक अप्रेल 1997 को राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए। वर्ष 2015 – 16 से राजस्थान प्रशासनिक सेवा की सुपर टाईम स्केल में कार्यरत है। सीकर में उनका कार्यकाल 2 फरवरी 2010 से दिसम्बर 2012 तक तथा तीन मार्च 2019 से 31 अगस्त 2019 तक रहा है। उन्होंने आरटीएस तथा आरएएस पद पर रहते हुए राज्य स्तरीय मेरिट अवार्ड प्राप्त किया है। इस अवसर एसीईओ बलबीर सिंह भूकर, यूआईटी सचिव सोहन राम चौधरी, राकेश कुमार लाटा सहायक निदेशक लोक सेवाएं, मुख्य आयोजना अधिकारी अरविन्द सामौर, अधिशाषी अभियन्ता विनोद दाधीच सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button