अपराधझुंझुनूताजा खबर

जिला पुलिस अधीक्षक ने पेश किया गत वर्ष का रिपोर्ट कार्ड

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित

झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज गत वर्ष 2019 की उपलब्धियों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने वर्ष भर की जिला पुलिस की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि इस बार जिला पुलिस द्वारा कुछ नवाचार भी शुरू किये गए। जिनमें सशक्त नारी अभियान व मैत्री प्रमुख हैं। इसमें मैत्री डिजिटल ड्राइव एक शुरुआत बदलाव की व्हाट्सएप ग्रुप शुरू किया गया। जिसके अंतर्गत अभी तक 50000 लोगों को इस ग्रुप में जोड़ा जा चुका है। इसके अंतर्गत प्रत्येक बीट कांस्टेबल द्वारा ढाई सौ लोगों को जोड़कर जिले के लगभग डेढ़ लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आदर्श ट्रैफिक जॉन एवं आई एम सेफ कैंपेन चलाया गया जिससे गत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 11{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} की कमी आई। जिले के प्रत्येक थाने में गेट से लेकर थाना अधिकारी के कार्यालय तक संपूर्ण रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए जिससे कि परिवादी थानाधिकारी से आसानी से मिल सके उसकी निगरानी रखी जा सके। वही कानून व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत वर्ष में लोकसभा चुनाव, मण्डावा विधानसभा उप चुनाव, नगर पालिका चुनाव 2019 भी शांतिपूर्ण संपन्न करवाए गए। वहीं गुर्जर आंदोलन के अंतर्गत जिले में किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई। झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कस्बे में होली त्यौहार के पश्चात मनाए जाने वाले गैर जुलूस भी शांति पूर्वक निकाला गया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करने के मामले में सैनिक स्कूल दोरासर झुंझुनू, नवलगढ़ कस्बे में स्कूल जाती लड़कियों से छेड़खानी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार एवं ग्राम सोहली थाना पचेरी कला में घर में घुसकर नाबालिग लड़की से बलात्कार की कोशिश के मामलों में त्वरित कार्रवाई की गई। वहीं गत साल पुलिस द्वारा ग्राम जीणी के जोहड़े में अज्ञात व्यक्ति की जली हुई लाश के मामले में ब्लाइंड मर्डर को ट्रेस कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। लांबी अहीर में बालक की हत्या के आरोपी को डॉग स्क्वायड टीम द्वारा तलाश कर बुहाना बणी से गिरफ्तार किया। पुरोहितों की ढाणी इंडाली रोड के पास खेत में अज्ञात व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर लाश मिलने के मामले में भी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वही थाना पचेरी के अंतर्गत अज्ञात हत्या का 24 घंटे में राज फास करके पत्नी एवं प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मंडावरा में वृद्धा की हत्या का राज फास कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। झुंझुनू के ज्वेलर्स शोरूम में हुई डकैती के मामले में ज्वेलर को गोली मारकर हत्या करने एवं पांच लूट के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वही बीते साल जिला पुलिस ने अजय जैतपुरिया हत्याकांड का बदला लेने हेतु मिंटू मोडासिया व संपत नेहरा को मारने आए अजय जैतपुरिया गेंग के 8 सदस्य को हथियारों सहित गिरफ्तार किया। इसी क्रम में स्थाई वारंटी विकास उर्फ गोगा पुत्र रमेश कुमार जाति जाट निवासी गोलागढ़ थाना जुई जिला भिवानी हरियाणा को भी गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2019 में 10000 रु के तीन इनामी बदमाश तथा 5000 रु के कुल 19 इनामी अपराधीयो सहित 5000 रु से कम के इनाम के चार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी पुलिस ने सफलता प्राप्त की है इस प्रकार कुल 26 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें राज्य स्तर का इनामी अपराधी अमर सिंह उर्फ फणिया तथा जयपुर रेंज का वांछित अपराधी संपत सैनी, राज्य स्तर पर सर्वाधिक सक्रिय वांछित इनामी अपराधी गैंगेस्टर कुलदीप सिंह झाझड़ को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं गत वर्ष में राजपासा अधिनियम के अंतर्गत तीन अपराधियों के विरुद्ध इस्तगासे तैयार किए गए। जिले में वर्ष 2019 में 22 अपराधियों के विरुद्ध नई हिस्ट्रीशीट खोली गई तथा 7 नए हार्डकोर इस में जोड़े गए। वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पुलिस अधीक्षक ने कुछ लूट की बड़ी घटनाओं में नेशनल हाईवे पर लूटी स्विफ्ट डिजायर कार 24 घंटे में हरियाणा से बरामद हुएमामले तथा अन्य लूट की बड़ी राशि बरामद एवं आरोपी गणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की उसका भी विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने वर्ष 2020 के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित पुलिस प्राथमिकताएं भी गिनाई। वही हम आपको बता दें कि गत वर्ष 2019 जाते-जाते जिला पुलिस को एक बड़ी चुनौती भी दे गया जिसमे 30 दिसंबर को जिले के सुल्ताना कस्बे में डकैतों द्वारा लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया जो अभी तक जिला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। वहीं संपूर्ण जिला पुलिस की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों को पूर्णमासी का चांद माने तो जतिन सोनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी योगेश चारणवासी इस पर एक बड़ा धब्बा बना प्रतीत होता है जो अभी तक पुलिस के लिए दूर की कौड़ी बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button