सत्य की हमेशा जीत होती है – मिश्रा
झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट गाइड शिविर में रात्रि शिविर ज्वाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने कहा कि हमेशा सत्य की जीत होती है। उन्होने कहा कि हमेशा सत्य बोलें, बड़ो का आदर करें, बालकों, युवाओं, पुरूषों को, बालिकाओं, महिलाओं, युवतियों का सम्मान करना चाहिये। यदि पुरूष वर्ग समाज की प्रत्येक नारी का, बालिकाओं का सम्मान करने लगेगा तो समाज में व्याप्त बुराईया, अपराध एवं हिंसा रोकी जा सकती है। मिश्रा ने इस अवसर पर स्काउट गाइड संगठन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्याें की प्रशंसा की। कार्यक्रम में उपस्थित विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारिया ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरणन्याय सब के लिए थीम पर कार्यरत है। जो जरूरतमंद लोगों की सहायता करता है। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष प्रमोद बंसल एवं ए.सी.जे.एम प्रदीप कुमावत ने भी अपने विचार प्रकट किये। सी.ओ. गाइड सुभिता गिल ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला कमिश्नर स्काउट कमलेश कुमार तेतरवाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुये स्काउट गाइड संगठन द्वारा की जा रही निःस्वार्थ सेवाओं की तारीफ की। शिविर ज्वाल कार्यक्रम में शिविरार्थियों द्वारा राजस्थानी लोकनृत्य एवं देशभक्ति गीतों की मनमोहक एवं सुन्दर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर शिविर में वरिष्ट स्काउटर रामानन्द आजाद, रामदेव सिंह गढ़वाल, सचिव स्थानीय संघ अलसीसर रामचन्द्र मीणा, विकास गुर्जर , विजय कुमार गर्वा,रेंजर लीडर पिकेंश बिजारणियाँ, अमरचन्द बियाण, सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार एवं प्रेमसिंह सहित 200 स्काउट गाइड रोवर रेंजर उपस्थित रहे।