सीकर जिला तैराकी संघ के तत्वाधान में
एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में सीकर जिला तैराकी संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सीकर जिले की स्कुलों के 150 तैराकों ने अपना भाग्य आजमाया। इस प्रतियोगिता में पुरूष व महिला वर्ग में कुल 31 प्रकार की प्रतियोगिताए हुए। इस प्रतियोगिता में केशवानन्द स्कूल के तैराकों ने 23 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 14 ब्रोंज मेडल हासिल किये। जिनमें 50 मीटर बटर फ्लाई में पुरूष वर्ग में अजय सिंह केशवानन्द स्कूल प्रथम, मंथन चौधरी केशवानन्द स्कूल द्वितीय, कनिष्क नागर केशवानन्द स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में फिजा कायमखानी प्रथम, कुसुम कुमावत द्वितीय, कोमल तृतीय स्थान पर रही। 50 मीटर फ्री स्टाइल में पुरूष वर्ग में मंथन चौधरी प्रथम, अंकित सामोता द्वितीय एवं बबलेश कुमावत तृतीय एवं महिला वर्ग में जया शेखावत प्रथम, कुसुम कुमावत द्वितीय एवं तनिष्का तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर बेक स्ट्रोक में पुरूष वर्ग में अजय सिंह प्रथम, सुनिल कुमार ताखर द्वितीय, शंशांक गौड़ तृतीय एवं महिला वर्ग में फिजा कायमखानी प्रथम, कोमल यादव द्वितीय एवं कुसुम कुमावत तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक पुरूष वर्ग में जितेन्द्र धायल प्रथम, अशोक यादव द्वितीय, बलबीर सिंह तृतीय एवं महिला वर्ग में जया शेखावत प्रथम एवं उर्मिला बिजारणियॉ द्वितीय रही। 100 मीटर फ्री स्टाइल पुरूष वर्ग में अंकित सामोता प्रथम, कनिष्क नागर द्वितीय, बलबीर सिंह तृतीय एवं महिला वर्ग में कुसुम कुमावत प्रथम, कोमल यादव द्वितीय, ईशीका कुमारी तृतीय स्थान रहे। 200 मीटर बटर फ्लाई पुरूष वर्ग में कनिष्क नागर प्रथम, अभिषेक सामोता द्वितीय, रोहित निठारवाल तृतीय एवं महिला वर्ग में उर्मिला बिजारणियां प्रथम स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में केशवानन्द स्कूल, प्रिंस स्कूल, जया पब्लिक स्कूल पलसाना, विद्या भारती सीकर, सीसीए रींगस, एक्वा स्वीमिंग एकेडमी रींगस, सेंट मैरी स्कूल सीकर, श्री श्याम इंटरनेशनल स्कूल खाटूश्यामजी ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी कोटा में 3 अगस्त से 5 अगस्त तक आयोजित होने वाली सीनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। प्रतियोगिता का समापन जिला तैराकी संघ सचिव रामसिंह सामोता एवं संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने किया। इस अवसर पर जिला तैराकी संघ से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।