झुंझुनूताजा खबर

जिले के 13 हजार परिवार शौचालयों की राशि के इंतजार में

20 जून तक फ़ोटो अपलोड करने की अंतिम तिथि

झुंझुनूं , जिले में शौचालयों के शत प्रतिशत कवरेज के लिये सरकारी सहायता से शौचालय निर्माण हेतु 31 मार्च 2020 तक आवेदन करने का अंतिम बार अवसर दिया गया था। इस अवसर का लाभ उठाते हुए जिले के 29 हजार परिवारों ने सितम्बर 2019 से मार्च 2020 तक नये आवेदन किये। मार्च के अन्त तक 22 हजार परिवारों ने शौचालय पूर्ण भी कर लिये, परन्तु ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की लेट लतीफी के चलते इन 22 हजार परिवारों में से मात्र 9 हजार चार सौ लोगों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा सका है। ग्राम पंचायतों के सहायकों तथा सचिवों का तर्क है कि लॉकडाउन के कारण गत तीन माह तक शौचालयों की फोटो तैयार करने वाले फोटोग्राफर नही मिलने के कारण फोटो अपलोड नही हो सकी। इधर काम पूर्ण होने के 3 माह बाद भी सहायता राशि नही मिलने पर लोग धड़ाधड़ सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। पोर्टल पर शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों तथा विकास अधिकारियों को पाबन्द किया है कि 13 हजार लोगों का बकाया 15 करोड़ राशि का भुगतान अगले एक सप्ताह में करावें , तथा 7 हजार से अधिक अपूर्ण शौचालयों के आवेदकों से आह्वान किया है कि 20 जून तक कार्य पूर्ण करवा कर फ़ोटो अपलोड करवा दें, अन्यथा 30 जून के बाद सॉफ्टवेयर बन्द हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button