चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिले के सरकारी चिकित्सकों को अब नहीं देना पड़ेगा टोल

जिला कलेक्टर ने लाभार्थी चिकित्सको बिंदुवार स्पष्ट करते हुए दिए आदेश

झुंझुनू, जिले के सरकारी चिकित्सकों को अब टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। चिकित्सकों के संगठन अरिस्दा के जिला प्रवक्ता डॉ कैलाश राहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ झुंझुनू के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें बताया गया कि जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यक्रम की शत-प्रतिशत उपलब्धि महामारी एवं मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं निरंतर मॉनिटरिंग हेतु निजी वाहन से भी आकस्मिक भ्रमण करना पड़ता है। जिले के सभी खंडों के रास्तों में राष्ट्रीय, राज्य मार्ग के टोल नाके पर टोल लिया जाता है। इस पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर चिकित्सकों को टोल से मुक्त कर रखे जाने की मांग की गई थी। जिस पर जिला कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई कार्यवाही करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर की इसमें अहम भूमिका रही है। जिला कलेक्टर के इस आदेश से चिकित्सको में खुशी की लहर दौड़ गई है कि वह अब अच्छे तरीके से अपने निजी वाहन से भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button